नालागढ़ में यहां करें आराम

By: Aug 30th, 2019 12:25 am

पार्क स्टेडियम में जल्द बनेगा गजीबो, छत ढकी व चारों ओर से खुला स्थल बढ़ाएगा शोभा

नालागढ़ – नालागढ़ शहर के पार्क स्टेडियम में अब लोगों को गजीबो की सुविधा भी मुहैया होगी। यह क्षेत्र के लोगों के लिए जहां के आकर्षण का केंद्र बनेगा, वहीं यहां लोग बैठकर पार्क स्टेडियम सहित ऐतिहासिक तालाब के सौंदर्य का लुत्फ उठा सकेंगे। गजीबो एक प्रकार की छोटी इमारत होती है, जहां से बाहर का पूरा नजारा देखा जा सकता है और इसमें छत होती है और साईडों से यह खुला होता है। इस स्थल को बनाने के उपरांत इसमें कुर्सी टेबल की व्यवस्था होती है या फिर बेचिंज लगाए जाते है, जहां लोग बैठकर फुरसत के पल गुजार सकते है, वहीं प्राकृतिक सौंदर्य का भी लुत्फ उठाते है। नालागढ़ हैरिटेज सोसायटी के तत्वावधान में बनने जा रहे इस गजीबो का सोसायटी के चेयरमैन एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने विधिवत रूप से कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, समाजसेवी डा. अजीत पाल जैन, टैक्सी यूनियन के प्रधान बग्गा सिंह सहित सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर के पुराने छात्र स्कूल में बने पार्क स्टेडियम में अब लोगों को गजीबो की सुविधा भी मुहैया होगी। इसका निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है और जल्द ही कार्य मुकम्मल करके यहां गजीबो की स्थापना कर दी जाएगी। बता दें कि इस पार्क स्टेडियम में हैरिटेज सोसायटी व उपमंडल प्रशासन के तत्वावधान में ओपन थियेटर, गुरुकुलम, शहीदी स्मारक सहित पार्क स्टेडियम की व्यवस्था की हुई है, वहीं लोगों के सुबह व शाम को घूमने के लिए पैदल पाथ का निर्माण किया गया है। पुराने छात्र स्कूल के प्रांगण में 30 बीघा भूमि पर पार्क स्टेडियम विकसित किया गया है, जहां शानदार फव्वारे, लाईब्रेरी, ओपन एयर थियेटर, क्रिकेट की नेट प्रेक्टिस, शहीदी स्मारक आदि का प्रावधान किया गया है, वहीं रात्रि में यह पार्क दूधिया रोशनी में नहाता है। उन्होंने कहा कि सोसायटी के तत्वावधान में बनने वाले इस गजीबो का कार्य जल्द मुकम्मल करवा इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App