नालागढ़ में स्क्रब टायफस की दस्तक

By: Aug 25th, 2019 12:25 am

स्थानीय अस्पताल में पहुंचा पहला मामला; डा. बोले, बुखार पर तुरंत चिकित्सक की लें सलाह

नालागढ़ -नालागढ़ में स्क्रब टायफस ने दस्तक दे दी है। उपमंडल के सबसे बड़े नालागढ़ अस्पताल में एक मरीज इस बीमारी से उपचाराधीन है, जिसे उपचार दिया जा रहा है। बताया जाता है कि ओपीडी में और भी इस रोग से ग्रस्त मरीज आ रहे है, जिनकी स्क्रीनिंग करके दवाएं दी जा रही है। चिकित्सकों के मुताबिक किसी भी प्रकार की बुखार की स्थिति में सिर्फ पैरासिटामोल दवा का ही उपयोग करें, अन्य किसी भी प्रकार की दवा का सेवन न करें। बुखार व अन्य किसी लक्ष्ण के पाए जाने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। बता दें कि क्षेत्र में डेंगू ने भी पहले ही लोगों को बीमार कर रखा है और बीबीएन में 32 मामले डेंगू के सामने आ चुके है और अब स्क्रब टायफस के रोगी भी सामने आ गए है। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में स्क्रब टायफस के रोगी भी सामने आने लगे है। बरसात के मौसम में आमतौर पर तेज बुखार से पीडि़त रोगियों की संख्या बढ़ जाती है और यह बुखार स्क्रब टायफस भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह रोग एक जीवाणु विशेष रिकेटशिया से संक्रमित पिस्सू (माइट) के काटने से फैलता है, जो खेतों, झाडि़यों व घास में रहने वाले चूहों में पनपता है। यही जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है और स्क्रब टायफस बुखार पैदा करता है। नालागढ़ अस्पताल के एमडी मेडिसिन डा. आनंद घिल्डियाल ने स्क्रब टायफस के लक्षणों की जानकारी देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में आमतौर पर तेज बुखार से पीडि़त रोगियों की संख्या बढ़ जाती है और यह बुखार स्क्रब टायफस भी हो सकता है। यदि किसी को तेज बुखार जो 104 से 105 डिग्री तक जा सकता है, जोड़ों में दर्द, कंपकंपी के साथ बुखार, शरीर में ऐंठन, अकड़न या शरीर टूटा हुआ लगना, अधिक संक्रमण में गर्दन बाजुओं के नीचे कूल्हों के उपर गिल्टियां होना इसके प्रमुख लक्षण है और ऐसी स्थिति में तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। ऐसी स्थिति में तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने कहा कि स्क्रब टायफस से ग्रसित एक मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है, जबकि अन्य मरीजों की स्क्रीनिंग करके उन्हें दवा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्क्रब टायफस का उपचार आसना है और इसके उपचार के लिए तुरंत चिकित्सक का परामर्श लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App