नालियां बंद…सड़कें बनी नाले

बिलासपुर —बरसात में नगर परिषद क्षेत्र की ज्यादातर संपर्क सड़कों की हालत खराब हो गई है। सड़कों के किनारे पानी की निकासी के लिए नालियां न होने की वजह से बारिश होने पर पानी खुले में सड़कों पर बह रहा है, जिससे जहां पैदल चलने में लोगों को परेशानी हो रही है तो वहीं, दोपहिया वाहन चालक भी परेशान हो रहे हैं। सब्जी मंडी को जाने वाली सड़क गड्ढों मंे बदल चुकी है। यही हाल अन्य सड़कों का भी है। लोगों मंे नगर परिषद और जिला प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है। एनएच पर भी पानी की निकासी के लिए नालियां न होने से बारिश का सारा पानी बस स्टैंड से डियारा को जाने वाली सड़क पर बहता रहा। इसी प्रकार रौड़ा सेक्टर से अली खड्ड पुल के लिए जाने वाली सड़क भी खस्ता हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से मांग की है कि सड़कों की हालत सुधारने के साथ ही पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई जाएं, ताकि बारिश होने पर खुले में बहने से सड़क की हालत खराब न हो सके।