नालों में बहाना पड़ा लाखों का लाल सोना, सड़कें बंद होने से वक्त पर मंडियों तक नहीं पहुंचने से सड़ गई खेप।

By: Aug 27th, 2019 2:25 pm

पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश से किसानों का लाखों रुपए का टमाटर सड़ कर खराब हो गया है। भारी बारिश और सड़कें बंद होने की वजह से किसानों ने टमाटर का तुड़ान रोक दिया था। हफ्ते बाद सडकें खुलने पर किसानों ने जब तक टमाटर तोड़ा, तब तक यह पूरी तरह पक चुका था। जब तक किसानों ने इसे मंडी तक पंहुचाया, तब तक टमाटर अत्यधिक पककर फटना और सडऩा शुरू हो चुका था, जिस वजह से ये मंडियों में बिकने योग्य नहीं रहा ! मजबूरन किसानों को यह टमाटर नदी-नालों में फेंकना पड़ा, जिस वजह से उनकी छह महीने की मेहनत पर पानी फिर गया है और उन्हें लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App