नाहन में सात करोड़ से बनेगा इंडोर स्टेडियम

राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बोले विधानसभा अध्यक्ष  

नाहन –युवाओं की राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है जिसके लिए युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान कर समाज के इस महत्त्वपूर्ण वर्ग की राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को एसएफडीए हाल नाहन में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। डा. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा खेल मैदान विकसित किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि नाहन में सात करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य अंतिम चरण मंे है जिसका एक माह के भीतर लोकार्पण कर दिया जाएगा, जबकि दो करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले टेबल टेनिस कम स्क्वॉश परिसर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि माजरा में हाकी मैदान में एस्ट्रोटर्फ बिछाने के लिए आठ करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर दी गई है, जबकि शीघ्र ही नाहन में 10 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा।  इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओपी सैणी, मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, अध्यक्ष सड़क सुरक्षा क्लब विशाल तोमर, उपाध्यक्ष नप नाहन अविनाश गुप्ता, वेद शर्मा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुशील शर्मा के अतिरिक्त प्रदेश के 76 विकास खंडों के 150 प्रतिभागी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।