नूरपुर में जब्बर खड्ड पर झील बनी

By: Aug 19th, 2019 12:03 am

नूरपुर – नूरपुर के तहत ग्राम पंचायत डनी के गांव खडे़तर के निकट जब्बर खड्ड पर रविवार को एक भारी भू-स्खलन होने की बजह से खड्ड में पानी का बहाव रुक गया है और लगभग एक किलोमीटर लंबी व करीब 30 फुट गहरी झील बन गई है, जिससे कई घरों को खतरा हो गया है। लोगों ने इस बारे में विधायक राकेश पठानिया को सूचना दी और विधायक ने प्रशासन को तुरंत मौके पर जाकर स्थिति संभालने के आदेश दिए। एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार डा. गणेश ठाकुर मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। एनआरडीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। खतरे को देखते हुए खडेतर गांव के तीन घरों को खाली करवा दिया है और उन्हें अस्थायी कैंप में रखा गया है। एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि भू-स्खलन से तरींडी,  डन्नी,  मैहरका,  लदौड़ी,  ठाणा,  हिंदौरा घराट,  लेतरी व जसूर के जब्बर खड्ड के साथ लगते मकान खतरे की चपेट में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App