नैक ने सरकाघाट कालेज का लिया जायजा

सरकाघाट -राजकीय महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन हेतु तीन सदस्यों की टीम ने दो दिवसीय दौरा किया। राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट के मीडिया प्रभारी डॉक्टर केके पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का स्वायत्त संस्थान है। पियर टीम ने दो दिनों तक महाविद्यालय के विभिन्न विभागों और महाविद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया और रिपोर्ट की एक प्रति महाविद्यालय के प्राचार्य आरसी ठाकुर को सौंपी। पियर टीम की इसी मूल्यांकन के आधार पर राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद महाविद्यालय को ग्रेड प्रदान करेगा। इस आशय का प्रमाण पत्र जारी करेगा। उन्होंने बताया कि ग्रेड के आधार पर ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग महाविद्यालय को विकास हेतु अनुदान देगी। जिस महाविद्यालय या विश्वविद्यालय का ग्रेड जितना अच्छा होगा उसे उतना ही ज्यादा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अनुदान प्राप्त होगा। महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन हेतु तीन सदस्य राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के टीम का नेतृत्व दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा विश्वविद्यालय चेन्नई के कुलपति प्रोफेसर राम मोहन पाठक (चेयरमैन), दिल्ली केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रोफेसर दीप्ति भल्ला (समन्वयक सदस्य) के अलावा डॉक्टर आलोक कुमार प्राचार्य चिन्मया डिग्री कॉलेज हरिद्वार (सदस्य) द्वारा किया गया।।