नौहराधार-पुन्नरधार मार्ग आठ दिन से बंद

By: Aug 26th, 2019 12:33 am

नौहराधार -लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत दो मुख्य मार्ग पर सफर करना दुर्घटनाओं को संकेत देना है, मगर सरकार आंखें बंद कर दुर्घटनाओं का इंतजार कर रही है। नौहराधार-पुन्नरधार व राजगढ़-लानाचेता मार्ग को बंद हुए आठ दिन हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि आठ दिन से बंद पड़ी सड़कों को विभाग ने दुरुस्त करने की जरूरत नहीं समझी। इस मार्ग में एक सरकारी व चार निजी बसें चलती हैं जो आठ दिन से इस मार्ग पर नहीं चल रही हैं। ग्रामीणों को यातायात की सुविधा न मिलने से परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। किसानों की नकदी फसलें खेतों में सड़ने की कगार पर पहुंच गई हैं। बरसात में पुन्नरधार मार्ग खस्ताहाल होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इस मार्ग पर गाडि़यां चलाना मौत को दावत देना है। इस मार्ग में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं तथा कई जानें जा चुकी हैं, मगर सरकार व विभाग ने उससे कोई सबक नहीं लिया।  उधर, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग संगड़ाह के अधिशाषी अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि बरसात से निपटने के लिए विभाग ने इंतजाम किए हैं। विभाग की प्रमुखता है कि मार्ग को दुरुस्त करें। विभाग की मशीनें लगी हैं। छोटी गाडि़यों के लिए मार्ग खोल दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App