न पोलीहाउस, न मिला बैंक से कोई पैसा

ऊना –जिला के अंतर्गत केंद्रीय कांगड़ा सहकारी बैंक की दो शाखाओं में हुई कथित धोखाधड़ी मामले को लेकर पीडि़त लोगों ने कांगड़ा बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज से न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़त लोगों ने बैंक चेयरमैन राजीव भारद्वाज को उनके ऊना दौरे के दौरान ज्ञापन सौंपा। जिसके अनुसार कांगड़ा बैंक की दो ब्रांचों में कुछ वर्ष पहले प्रदेश सरकार की पोलीहाउस योजना के तहत लोगों को पोलीहाउस लगाने का झांसा देकर योजनाबद्ध ढंग से ठगी की गई। जिससे कई गरीब परिवार भी प्रभावित हुए हैं। इन गरीब परिवारों को पोलीहाउस भी नहीं मिला और बैंक से कोई पैसा भी नहीं मिला। इसके बावजूद इनके उनके नाम पर लाखों रुपए का ऋण खड़ा हो गया है। यहां तक कि एक मामले में तो मकान के लोन का कोई पैसा भी नहीं मिला और कांगड़ा बैंक ने उस मकान की कुर्की के आदेश देकर उसे सीज तक कर दिया है। ऐसे में पीडि़त काफी वर्षों से न्याय के लिए भटक रहे हैं। लेकिन इनकी कोई सुनाई नहीं हो पा रही है। हालांकि इस मामले में एसपी ऊना के दखल के बाद एक एफआईआर भी गगरेट थाना के तहत एक व्यक्ति के विरुद्ध हुई है। यह गगरेट हलके की पंचायत का वही व्यक्ति है जिस पर इन लोगों ने आरोप लगाया है कि इस व्यक्ति ने उन्हें झांसा देकर कागजों पर साइन करवाए और अपनी ही भूमि की रजिस्ट्री लोगों के नाम पर करवाई। जंगल में और कोई पोलीहाउस लगा या नहीं लेकिन पोलीहाउस के नाम पर ऋण स्वीकृत करवा लिया। बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से सारा पैसा भी खुद ही निकाल लिया। लोगों को बैंक नोटिस दे रहा है और लोग जांच की मांग कर रहे हैं। अब जब एफआईआर मामले में भी कोई अधिक कार्रवाई व आगे जांच  नहीं बढ़ी है, जिस कारण से पीडि़त परिवार परेशान हैं। अधिकतर परिवार ऋण देने में भी असमर्थ हैं। उधर, कांगड़ा बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने इन पीडि़त परिवारों की बात को ध्यानपूर्वक सुना और उचित जांच का आश्वासन भी दिया। राजीव भारद्वाज ने कहा कि इस मामले में उचित जांच करवाई जाएगी। वहीं,पीडि़त परिवारों भूपिंदर सिंह, काकू, बाल सिंह, राहुल ठाकुर, तरसेम लाल ने भी कांगड़ा बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज द्वारा दिए गए आश्वासन पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।