न हिरासत में, न नजरबंद हैं फारुख अब्दुल्ला: शाह

By: Aug 6th, 2019 4:53 pm

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला को न तो हिरासत में लिया गया है और न ही नजरबंद किया गया है, वह “अपनी मर्जी से अपने घर में” हैं।जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कई सदस्यों ने श्री अब्दुल्ला की सदन में गैर-मौजूदगी के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्हें आशंका थी कि उन्हें नजरबंद या गिरफ्तार किया गया है। श्री शाह ने कम से कम तीन-चार बार सदन में यह स्पष्ट किया कि नेशनल कांफ्रेंस नेता को गिरफ्तान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा “श्री फारुख अब्दुल्ला को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है। वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं।”बाद में एक और मौके पर पर उन्होंने कहा कि श्री अब्दुल्ला की तबीयत पूरी तरह ठीक है और वह “मौज-मस्ती में” अपने घर पर हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई सदन में नहीं आना चाहता तो “कनपटी पर बंदूक रखकर” उसे नहीं लाया जा सकता। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App