पंक्ति में बैठे लोगों को नहीं मिला खाना

By: Aug 12th, 2019 12:19 am

बिझड़ी –सीनियर सेकंेडरी स्कूल धंगोटा में आयोजित जनमंच मंे एक तरफ जहां सहकारिता मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याएं हल करवाने में व्यस्त रहे, वहीं दूसरी तरफ प्रबंधकों की लापरवाही लोगों को परेशान करती रही। कार्यक्रम में आए लोगों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया था, लेकिन स्कूल प्रांगण में काफी जगह होने के बावजूद भारी अव्यवस्था देखी गई। आलम यह था कि पंक्ति में बैठे लोगों को भोजन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा, जबकि खास लोग कुर्सियों व टियाले पर खाना खाते दिखाई दिए। इस दौरान कई लोग बीच में उठकर चले गए तथा आयोजकों को कोसते नजर आए। धर्म सिंह, कुशल कुमार, रूप सिंह, संतोष सिंह, विजय ठाकुर, कमल देव व अन्य का कहना है कि दूरदराज से आए लोगों के लिए सही ढंग से व्यवस्था की जानी चाहिए थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App