पंचकूला को 93 करोड़ की सौगात

By: Aug 22nd, 2019 12:02 am

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिले में किया विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, बीपीएल कार्ड भी बांटे

पंचकूला – मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला के सेक्टर-वन में राज्य स्तरीय बीपीएल राशन कार्ड वितरण समारोह में 93 करोड़ 29 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पंचकूला व कालका विधानसभा के 37 लाभपात्रों को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से बीपीएल पीले कार्ड वितरित किए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों में यह कार्ड वितरित किए गए। 90 विधानसभा में कार्ड वितरण समारोह आयोजित कर 56,351 कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के गरीब परिवारों को बड़ी सौगात देते हुए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ की। अब बीपीएल परिवारों के लिए यह प्रक्रिया जारी रहेगी व किसी विशेष सर्वे की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिस परिवार की मासिक आय 15 हजार तक है, वह बीपीएल कार्ड के लिए पात्र माना जाएगा। मुख्यमंत्री ने बीपीएल अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीपीएल कार्डों के जो 1,40,000 आवेदन लंबित पड़े हैं, उनकी ऑनलाइन प्रक्रिया बुधवार से ही शुरू की जाए। मुख्यमंत्री ने  इस अवसर पर ताउ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-3 में 13.44 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित संस्थागत खेल परिसर, 3.4 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जेल मुख्यालय के विस्तार भवन का उद्घाटन, 6.35 करोड़ रुपए की लागत से खंगेसरा जसवंतगढ संपर्क सड़क मार्ग, टोका से खटौली खंड सड़क को चैडा और मजबूत करने के कार्य का शिलान्यास किया।

साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ

पंचकूला में सार्वजनिक साइकिल शेयरिंग प्रणाली की स्थापना और संचालन कार्य की अनुमानित लागत 2.09 करोड़ रुपए की परियोजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने  सेक्टर-21 पंचकूला के सामुदायिक केंद्र भवन, सेक्टर-24 के पार्क विकास परियोजना, सेक्टर-3 पंचकूला में नगर निगम कार्यालय भवन व कालका विधानसभा क्षेत्र के 47 गांवों के पशु पालकों की सुविधा के लिए मिल्क चिलिंग सेंटर का शिलान्यास किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App