पंचकूला गोशाला ट्रस्ट का जन्माष्टमी पर विशेष प्रोग्राम कल

By: Aug 17th, 2019 12:02 am

पंचकूला – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट द्वारा श्री कृष्ण रासलीला का आयोजन माता मनसा देवी गोधाम में किया जा रहा है। माता मनसा देवी गोधाम के प्रधान कुलभूषण गोयल, डा. नरेश मित्तल, तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता, दीपक बंसल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह कार्यक्रम 18 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा, जिसमें वृंदावन के श्री स्वामी कुंवरपाल एवं श्री गोपाल कृष्ण वृंदावन वाले लोगों को रास लीला का रसपान कराएंगे। इस अवसर पर विशेष झांकियों का आयोजन किया जाएगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि 18 अगस्त को भक्त मीरा चरित्र लीला, 19 अगस्त को कालिया नागनाथ लीला, 20 अगस्त को भक्त प्रहलाद चरित्र, 21 अगस्त को माखन चोरी व श्याम सगाई, 22 अगस्त को भक्त सुदामा चरित्र, 23 अगस्त को कृष्ण जन्म लीला एवं 24 अगस्त को नंद उत्सव एवं शंकर लीला का भव्य आयोजन होगा। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल, हरियाणा के मंत्री कविता जैन, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, मुख्य सचेतक एवं राज्यमंत्री ज्ञान चंद गुप्ता, कालका की विधायक लतिका शर्मा, गेल इंडिया निदेशक बंतो कटारिया समेत कई गणमान्य भी मौजूद रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App