पंजाब में पानी पर बच्चों को आज से किया जाएगा जागरूक

चंडीगढ़ – पंजाब राज्य के कई ब्लॉकों में पानी के गिर रहे स्तर संबंधी बच्चों को जल संरक्षण की जरूरत संबंधी जागरूक करने के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने जागरूकता पखवाड़ा मनाने का फैसला लिया है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री, पंजाब विजय इंद्र सिंगला ने दी। इस जागरूकता पखवाड़े में राज्य के सभी मिडल, सेकेंडरी और हाई सेकेंडरी स्कूलों में विभिन्न मुकाबले करवाए जाएंगे। पहली अगस्त को ‘पानी बचाओ’ विषय पर निबंध लेखन मुकाबला करवाया जाएगा, जबकि दो, तीन और पांच अगस्त को क्रमवार पेंटिंग मुकाबले, पेड़ लगाने और क्विज मुकाबले करवाए जाएंगे। इसी तरह वन एक्ट प्ले, स्लोगन राइटिंग, गु्रप डिस्कशन, चार्ट मेकिंग, ऑबजैकटिव प्रश्नों के मुकाबले करवाए जाएंगे। प्रोग्राम के अंतिम दिन विभिन्न उम्र वर्गों के लिए 14 अगस्त को मिनी मैराथन आयोजित की जाएगी। सिंगला ने कहा कि देश के विभिन्न इलाकों में पानी के गिर रहे स्तर को देखते हुए यह बहुत जरूरी है कि बच्चों को कुदरत के इस कीमती स्त्रोत की महत्ता और संरक्षण संबंधी जागरूक करवाया जाए, क्योंकि पानी की कमी की समस्या से आने वाले समय में बच्चों का जीवन सबसे अधिक प्रभावित होगा।