पंजाब में 800 करोड़ का निवेश

By: Aug 21st, 2019 12:02 am

इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने किया ऐलान, राज्य के कई युवाओं को मिलेगा रोजगार

चंडीगढ़  – पंजाब तथा निकटवर्ती राज्यों में रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने करीब 800 करोड़ के पूंजी निवेश का ऐलान किया है। इंडियन ऑयल द्वारा 220 करोड़ रुपए की लागत से पंजाब के बठिंडा और गोविंदवाल साहिब में बोटलिंग प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। दोनों नए एलपीजी प्लांटों से पंजाब की कुल बोटलिंग क्षमता में 33 फीसदी का इजाफा होगा, जोकि मौजूदा 360 टीएमटी से 480 टीएमटी प्रति वर्ष होगी। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक (कारपोरेट कम्यूनिकेशन एवं ब्रांडिंग) सुबोध डाकवाले, पंजाब स्टेट ऑफिस के कार्यकारी निदेशक सुजय चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बठिंडा एलपीजी बोटलिंग प्लांट शुरू होने के लिये तैयार है, जबकि गोविंदवाल एलपीजी बोटलिंग प्लांट का मैकेनिकल कंप्लीशन सितंबर 2019 तक पूरा हो जाएगा और मार्च 2020 तक शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के ऊना में एलपीजी बोटलिंग प्लांट में भी 21 करोड़ रुपए की लागत से 600 मीट्रिक टन के दो स्टोरेज कैप्सेटी वाले माउंडिड स्टोरेज वैसेल्स प्रास्तवित हैं। यह योजना वित्त वर्ष 2020-21 तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल ने राजकोष को वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान करीब 5410 करोड़ रुपए का योगदान दिया है जिसमें पंजाब का 4520 करोड़, हिमाचल प्रदेश का 103 करोड़, जम्मू और कश्मीर का 745 करोड़ रुपए और चंडीगढ़ का 42 करोड़ रुपए का योगदान रहा है। कंपनी का मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2019 में राजकोष में 1244 करोड़ रुपए का योगदान दिया है, जिसमें पंजाब का 1037 करोड़ रुपए, हिमाचल प्रदेश का 23 करोड़ रुपए, जम्मू और कश्मीर का 172 करोड़ रुपए और चंडीगढ़ का 12 करोड़ रुपए का योगदान रहा है। इंडियन ऑयल अधिकारियों ने बताया कि दसवें दौर की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के तहत पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के अधीन 13 ज्योग्राफिकल ऐरियाज (जीए) निर्धारित किए हुए थे। इंडियन ऑयल-अदानी गैस प्राइवेट लिमेटिड (आईओएजीपीएल) को चंडीगढ़ जी, (चंडीगढ़ मोहाली जिले का भाग, सोलन जिले का भाग,  पंचकूला जिले का भाग) में अब तक कुल 354 किलोमीटर की एमडीपीई पाइपलाइन और 131 किलोमीटर की स्टील पाइपलाइन बिछा दी गई है तथा करीब 12 हजार 635 पीएनजी कनेक्शन और सात सीएनजी स्टेशन चालू कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App