पंजाब रोडवेज की बस ने रौंदी नवविवाहिता

ढेरोवाल में पास लेते वक्त पेश आया दर्दनाक हादसा, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

बीबीएन –औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत ढेरोवाल में पंजाब रोडवेज की बस ने एक स्कूटी को टककर मार दी ,जिससे स्क्ूटी चालक युवती की बस के टायर तले कुचले जाने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक नालागढ़ के समीप पंजाब सीमा पर एक दर्दनाक हादसे में एक नवविवाहित युवती की मौके पर मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान हरमनप्रीत कौर (25) निवासी रोपड़ के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह करीब सवा बजे मृतका रोपड़ से नालागढ़ की तरफ ड्यूटी पर जा रही थी तभी ढेरोंवाल बैरियर से थोड़ी ही दूर पंजाब रोडवेज की बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही युवती बस से पास लेने लगी तो अचानक सामने से गाड़ी आने के चलते उसने मौके पर ही ब्रेक मार दी जिससे स्कूटी स्किड हो गई और वह बस के नीचे आ गई। पुलिस को दिए बयान में शमशेर सिंह ने बताया कि यह रोपड़ से नालागढ चौंकीवाला के लिए पंजाब रोडवेज की बस में बैठा था। सुबह करीब सवा नौ बजे जब  बस ढेरोवाल बैरियर से थोड़ा आगे नालागढ़ की तरफ पुली के ऊपर पहुंची तो पीछे से एक स्कूटी आई जिसे एक युवती चला रही थी। जब उक्त  यूवती बस से पास ले रही थी तो स्कूटी को बस से टक्कर लग गई । जिस कारण वह स्कूटी सहित नीचे गिर गई तथा बस के टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना थाना नालागढ़ में दी जिसके बाद नालागढ़ पुलिस मौके पर पहंुची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। एएसपी बददी एन के शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।