पंजाब सरकार का यूएनडीपी से समझौता

By: Aug 22nd, 2019 12:02 am

चंडीगढ़–  पंजाब सरकार ने स्थिर विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) को अमल में लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोग्राम (यूएनडीपी) के साथ समझौता किया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की मौजूदगी में यूएनडीपी की रेजिडेंट नुमायंदा शोको नोडा और पंजाब के योजना विभाग के प्रमुख सचिव जसपाल सिंह ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के अंतर्गत योजना विभाग में यूएनडीपी के सहयोग से स्थिर विकास के लक्ष्यों बारे तालमेल केंद्र स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समझौते से प्रशासनिक विभागों में समानता आयेगी जिससे राज्य के स्थिर और व्यापक विकास को यकीनी बनाया जा सकेगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इन लक्ष्यों के द्वारा नागरिक केंद्रित सेवाओं और विकास प्रमुख प्रोग्रामों के इच्छित नतीजे हासिल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App