पंजावर की टीम फुटबाल चैंपियन

बसदेहड़ा में चल रही अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडि़यांे ने जमकर बहाया पसीना

ऊना –ऊना ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसदेहड़ा में चल रही अंडर-14 पुरुष वर्ग की 36वीं जिला स्तरीय चार दिवसीय मेजर ओर माइनर खेलकूद  प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए रोचक मुकाबलों में योग प्रतियोगिता में मिडल स्कूल आवादा वराना की टीम ने विजय परचम लहराकर फाइनल विजेता का खिताब अपने नाम किया। जबकि उपविजेता मिडल स्कूल नागरवाला की टीम रही। वहीं, फुटबाल प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंजावर की टीम ने पंडोगा स्कूल की टीम को हराकर फाइनल विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। शतरंज प्रतियोगिता में हाई स्कूल तनोह की टीम ने चलेट की टीम को हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया। प्रिंसीपल कमलदीप ने बताया कि हैंडबाल के हुए सेमीफाइनल मैचों में चताड़ा स्कूल की टीम ने माउंट कार्मल स्कूल की टीम एवं बसदेहड़ा स्कूल की टीम ने दुलैहड़ की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। खंड के आधार पर हुए वालीबाल के मुकाबलों में अंब खंड ने गगरेट खंड को हराया। जबकि बंगाणा खंड ने हरोली खंड को तथा अंब खंड ने बंगाणा खंड को हराया। कबड्डी के हुए लीग सिस्टम के मुकाबलों में बसदेहड़ा स्कूल की टीम ने कालू दी बड़ टीम को एवम थानाकलां की टीम ने मंदली की टीम को हराया। हाकी के हुए मुकाबलों में पूबोवाल स्कूल की टीम ने डीपीएस गुरपलाह की टीम को, गोंदपुर बनेहड़ा की टीम ने बाल स्कूल ऊना की टीम को, पूवोवाल स्कूल की टीम ने बाल स्कूल ऊना की टीम को एवं गोंदपुर बनेहड़ा स्कूल की टीम ने डीपीएस गुरपलाह की टीम को हराकर मैच अपने नाम किए। बास्केटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में देहलां स्कूल की टीम ने सलोह तथा चढ़तगढ़ स्कूल की टीम ने बसदेहड़ा की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। अब बास्केटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में देहलां स्कूल व चढ़तगढ़  स्कूल की टीमें आपस मे भिड़ेगी। खो-खो के हुए मुकाबलों में सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललड़ी ओर मिडल स्कूल ललड़ी का मैच बराबर रहा। वहीं, खो-खो के अन्य मुकाबले ने टकोली स्कूल की टीम ने नगड़ा स्कूल की टीम को हराया। इस मौके पर जिला एलिमेंटरी एडीपीओ रमन सहोड़, प्रिंसीपल कमलदीप सिंह, राम स्वरूप,  यशवंत परमार, कुलबंत सिंह, सुरिंद्र, संचिन, आरएस भुलर, होशियार सिंह, प्रियंका जसवाल, संजीव, जगजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।