पति पर धोखाधड़ी का केस

By: Aug 21st, 2019 12:12 am

बिना बताए खाते से पैसे निकालने पर पत्नी ने पुलिस थाने में की शिकायत

जुखाला  -बरमाणा थाने के अंतर्गत एक अजीब किस्म का मामला सामने आया है। यहां पर एक पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ  धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। बरमाणा थाने के अंतर्गत आने वाले गुग्गा भटेड़ की संध्या देवी पत्नी रोशन लाल ने बरमाणा थाना में एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें उसने बताया कि उसने थोड़ी-थोड़ी बचत करके डाकघर बरमाणा में आरडी खुलवाई थी, जिसका खाता नंबर 3381844626 व खाता नंबर 3254491211 इन आरडी में वह हर महीने बचत करके पैसे जमा करवाती थी, लेकिन जब इस आरडी की मियाद पूरी हुई तो वह बरमाणा डाकघर में पैसे निकालने के लिए पहुंची, लेकिन वहां से बताया गया कि इन खातों से 72 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। संध्या देवी ने बताया कि यह राशि इसको बिना बतलाए किसी अन्य व्यक्ति ने उसके खाते से निकाल ली है। इसके बाद उसने बरमाणा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने जब इस संदर्भ में छानबीन की तो पता चला कि डाकघर से यह पैसे उसके ही पति रोशन लाल गांव गुग्गा भटेड़ ने उसे बिना बताए निकाल लिए थे। पुलिस ने अब इस महिला के पति के खिलाफ धोखाधड़ी करने के लिए आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App