पांच घंटे भूखी-प्यासी बिठाई बच्ची

By: Aug 10th, 2019 12:01 am

सुबह नौ बजे अस्पताल बुलाकर दो बजे करवाया गया मेडिकल

मंडी – पिछले चार दिनों से कई तरह की मानसिक पीड़ा व परेशानियों से जूझ रही रिवालसर क्षेत्र की मासूम व उसके परिजनों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार मेडिकल और उसके बाद कई तरह के टेस्ट करवाने के बाद चार वर्षीय मासूम को फिर से मेडिकल के लिए शुक्रवार को पांच घंटे तक भूखे-प्यासे नेरचौक मेडिकल कालेज में बिठाए रखा। मासूम और उसके परिजनों को सुबह नौ बजे नेरचौक मेडिकल कालेज बुला लिया गया और उसके बाद दो बजे तक किसी ने उनकी सुध तक नहीं ली। परिजन कई बार पुलिस व नेरचौक मेडिकल कालेज के स्टाफ से बात करते रहे, लेकिन किसी को मासूम का ख्याल नहीं आया और थोड़ी देर में मेडिकल टेस्ट करने के आश्वासन दिए गए। यही नहीं, मेडिकल के लिए मासूम को पानी पिलाने और कुछ भी न खिलाने के हिदायत दी गई थी। दोपहर दो बजे के लगभग जब मासूम के परिजनों के साथ आए कुछ स्थानियों लोगों और जनप्रतिनिनिधयों ने पुलिस कर्मियों के सामने कड़ी आपत्ति जाहिर की और हंगामा होने की नौबत आ गई। तब जाकर पुलिस कर्मी व नेरचौक मेडिकल कालेज का स्टाफ हरकत में आया। इसके बाद मासूम बच्ची का मेडिकल टेस्ट करवाया गया। वहीं, इस बारे में नेरचौक मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधिक्षक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्ची का मेडिकल व कुछ टेस्ट कई विशेषज्ञयों ने मिल कर करने थे, जबकि चिकित्सक कुछ अन्य गंभीर मामलों में व्यस्त थे। इस वजह से मेडिकल में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि बच्ची को कुछ खिलाने-पिलाने से मना नहीं किया गया था। माता-पिता से ही बात को समझने में शायद कोई गलती हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App