पांच हजार में पांच पीस चिप्स

जब भी आप आलू की चिप्स खाना पसंद करते हैं तो आप बाजार से खरीद लेते हैं जो कुछ खास महंगी नहीं आती। लेकिन आज हम आपको ऐसे आलू की चिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत सुनकर ही आपके होश उड़ जाएंगे। आपने कभी नहीं होगा कि सिर्फ पांच आलू की चिप्स की कीमत पांच हजार रुपए भी हो सकती है।  दरअसल, एक स्वीडिश आलू के चिप्स की कंपनी है जो अपने विशेष आलू होने के कारण उसकी चिप्स के चलते बाजार में मशहूर है। बता दें, सेंट एरिक नामक एक स्वीडिश ब्रेवरी ने दुनिया के सबसे महंगे आलू के चिप्स बनाए हैं। अजीब और चौकाने वाली बात ये है कि इन चिप्स के पैकेट में केवल पांच चिप्स होते हैं, जिसकी कीमत 56 डालर है, यानी पांच हजार रुपए के करीब। इन चिप्स का पैकेट ज्वेलरी बॉक्स की तरह है। इसमें पांच चिप्स के लिए अलग-अलग किट हैं। वहीं सेंट एरिक्स कंपनी के ब्रांड मैनेजर मार्क एरीस का कहना है कि हम अपनी कंपनी की बीयर के साथ एक विशेष स्नैक परोसना चाहते थे। उनका कहना है कि हमने बहुत मेहनत की और दुनिया का सबसे खास आलू के चिप्स बनाए। इसी के साथ जानका के लिए आपको बता दें कि ये नॉर्डिक क्षेत्र में उपलब्ध ये चिप्स कुछ सबसे विशिष्ट सामग्रियों से बने हैं और स्वीडिश राष्ट्रीय टीम के प्रतिभाशाली शेफ ने तैयार किए हैं। इसके अलावा ये चिप्स मैत्स्कुट मशरूम, ट्रफल्ड सीवीड, इंडिया पेल एले वोर्ट, क्राउन डिल, लेक्सैंड प्याज जैसे पांच फ्लेवर्स खाने में उपलब्ध है।