पांवटा में आज सजेगी रक्षा पेंशन अदालत

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में शुक्रवार 23 अगस्त को रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय द्वारा पूरे देश में रक्षा पेंशन अदालतों का आयोजन 21 से 23 अगस्त तक किया जा रहा है।  इसी प्रक्रिया के माध्यम से रक्षा पेंशन अदालत हेतु हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में पांवटा साहिब का चुनाव होने पर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों में काफी उत्साह है। इससे देश की तीनों सेनाओं वायु सेना, थल सेना व जल सेना से सेवानिवृत्त हो चुके भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों को पेंशन में आ रही खामियों तथा विसंगतियों से छुटकारा मिलेगा। इन खामियों को दूर करने हेतु पहले भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों को दूरदराज स्थित कई कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे और पीसीडीए (पेंशन) आफिस दूर होने के कारण अपनी खामियों को दुरुस्त नहीं कर पाते थे, जिससे पेंशन धारकों को कई वर्षों तक हजारों रुपए का नुकसान तथा परेशानी झेलनी पड़ती है, लेकिन अब पेंशन अदालत के माध्यम से पेंशन विसंगतियों का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। इसकी सूचना भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र द्वारा पूरे जिला व पड़ोसी राज्य उत्तराखंड व हरियाणा के साथ लगते क्षेत्रों के भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों तक पहुंचाई गई है, ताकि इन इलाकों के भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों को पेंशन विसंगतियों से छुटकारा मिल सके। पेंशन अदालत पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज (इलाहाबाद) द्वारा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र तथा सैनिक कल्याण बोर्ड के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस पेंशन अदालत में प्रमुख रूप से मुख्य नियंत्रक सेंट्रल जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट (सीजीडीए) संजीव मित्तल, रक्षा महालेखा प्रधान नियंत्रक (पीसीडीए) से विश्वजीत सिंह, सेना मुख्यालय एडजुटेंट शाखा (एजी ब्रांच) से बिवाशा, सेना पश्चिमी कमान मुख्यालय से मुख्य अधिकारी, निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश ब्रिगेडियर (रि.) एसके वर्मा, उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड जिला सिरमौर मेजर (रि.) दीपक धवन तथा संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App