पांवटा में सुलझे 500 मामले

By: Aug 24th, 2019 12:12 am

महामहिम राज्यपाल की मौजूदगी में आयोजित हुई 170वीं रक्षा पेंशन अदालत,दुरुस्त की गई भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों की पेंशन विसंगतिया

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के तारुवाला स्थित ज्ञानचंद गोयल धर्मशाला में रक्षा मंत्रालय द्वारा 170वीं रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिरकत की। इस अदालत मंे पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के पेंशन से संबंधित विसंगतियों सहित अन्य करीब 500 मामले सामने आए, जिनमें से लगभग सभी मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। जानकारी के मुताबिक इस रक्षा अदालत के लिए सिरमौर जिला में पांवटा साहिब का चुनाव होने पर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों में काफी उत्साह देखने को मिला। यह अदालत रक्षा मंत्रालय व पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज (इलाहाबाद) के सौजन्य से आयोजित हुई, जिसके माध्यम से राज्य व इस दुर्गम क्षेत्र के सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक व वीर नारियां लाभान्वित हुए। साथ ही आसपास के राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के साथ लगते जिलों से भी सैकड़ों की संख्या में भूतपूर्व सैनिक अपनी पेंशन विसंगतियों को दूर कराने के लिए पेंशन अदालत में उपस्थित हुए। इस पेंशन अदालत से तीनों सेनाओं वायु सेना, थल सेना व जल सेना से सेवानिवृत्त हो चुके भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों को पेंशन में आ रही खामियों तथा विसंगतियों से छुटकारा मिला। इन खामियों को दूर करने हेतु पहले भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों को दूरदराज स्थित कई कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। पीसीडीए (पेंशन) ऑफिस दूर होने के कारण अपनी खामियों को दुरुस्त नहीं करवा पाते थे, जिससे पेंशनधारकों को कई वर्षों तक हजारों रुपए का नुकसान तथा परेशानी झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब पेंशन अदालत के माध्यम से पेंशन विसंगतियों का मौके पर ही निपटारा किया गया जा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा राज्य व क्षेत्र में इस तरह की पेंशन अदालतों का आयोजन किया गया हो। सरकार के इस फैसले से इस इलाके के भूतपूर्व सैनिक व वीर नारियां अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App