पांवटा साहिब कालेज ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता

नाहन –राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा खेल दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन समिति के सदस्य दीपक शर्मा उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्यातिथि दीपक शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे खेलों को अपने जीवन में शामिल करें। इस अवसर पर कालेज कैंपस में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब व डेंटल कालेज पांवटा की टीम के मध्य मुकाबला हुआ। इसके अलावा भाषण व कविता पाठ का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब ने 2-0 से जीत दर्ज की। कार्यक्रम के दौरान काजल ने एकल नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. दीपाली भंडारी व पारस चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र गुप्ता, प्रो. सुलक्षण शर्मा, बिम्मी रानी, जाहिद अली मलिक, चीनू बंसल, तनु चंदेल, डा. देवराज शर्मा, किरण बाला शर्मा, सुनील कुमार, अशरफ अली, जसमेर सिंह, नजाकत अली, जावेद अली, गुमान सिंह आदि उपस्थित थे।