पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाई ईद

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब उपमंडल मंे ईद का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। उपमंडल में पांवटा शहर के विभिन्न मस्जिदों समेत मिश्रवाला मदरसे आदि मंे ईद मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने ईद मिलन सम्मेलन में भाग लेकर ईद की शुभकामनाएं दी। पांवटा साहिब मंे वार्ड नंबर-5 के जामा मस्जिद में ईद मनाई गई। भाजपा विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम चौधरी ने भी मुस्लिम समुदाय के साथ ईद मनाई और उन्हें ईद की बधाई दी। पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने भंगानी और नवादा क्षेत्र में जाकर मुस्लिम भाइयों के साथ ईद मनाई। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि भारत विभिन्न संप्रदायों का देश है तथा यहां पर सब मिल-जुलकर रहते हैं जिससे अन्य देशों को भी सीख मिलती है।  हमारी अनेकता मंे एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमारे देश में सभी समुदाय के लोग एक-दूसरे को उनके त्योहारों में बधाई देते हैं। पांवटा विधानसभा क्षेत्र की पीपलीवाला पंचायत के भगवानपुर गांव, नवादा, कुंडियां व कुंजा मतरालियों में भी लोगों ने ईद के मौके पर एक-दूसरे को बधाई दी। सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिद में जाकर नमाज अता की। इसके बाद दिन भर ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। दिन भर पांवटा की मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अता की। इसके अतिरिक्त मिश्रवाला मदरसा मंे भी ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।