पाइनग्रोव ने फाइनल में बनाई जगह

कसौली –कसौली के दी लॉरेंस स्कूल सनावर चल रही पांच दिवसीय भूपिंद्र सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के पांचवे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। शुक्रवार सुबह खेले गए पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाइनग्रोव और असाम वैली के बीच खेला गया, जिसमें पाइनग्रोव ने टूर्नामेंट का बड़ा उल्ट फेर करते हुए असाम वैली को 3-0 से हरा कर फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का किया। पाइनग्रोव के अजमीर को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच के खिताब से नवाजा गया। टूर्नामेंट में अपने खेल का लोहा मनवाने व भूपिंद्र सिंह मेमोरिअल ट्रॉफी जीतने कि प्रबल दावेदार माने जाने वाली असाम वैली टीम को टूर्नामेंट से बहार का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान सनावर सीनियर और वसंत वैली न्यू दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमंे  वसंत वैली न्यू दिल्ली ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सनावर सीनियर को 4-1 से शिकस्त दे कर फाइनल में प्रवेश किया। वसंत वैली  के रनशेर को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ दी मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच के प्रारंभ से ही वसंत वैली ने मजबूत पकड़ के साथ शुरुआत की व मैच के पहले हाफ में 3-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद सनावर को वापसी करने का कोई मौका न देते हुए आक्रमक शैली अपनाते हुए वसंत वैली ने एक और गोल दाग कर सनावर के सपनों को धरा शाही कर टूर्नामेंट से बहार का रास्ता दिखा दिया। गुरुवार देर शाम खेले अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में असाम वैली ने शेरवुड कालेज को 3-0 से पराजित किया। असाम वैली के अल्फ्रेड को मैन ऑफ दी मैच के खिताब से नवाजा गया।