पाकिस्तान में मुद्रास्फीति पौने छह वर्ष के उच्च स्तर पर

By: Aug 2nd, 2019 2:43 pm

इस्लामाबाद –  महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में वित्त वर्ष के पहले माह जुलाई में महंगाई की दर पिछले पौने छह वर्ष के दौरान सबसे बड़ी छलांग लगाकर दहाई अंक को पार कर गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई की दर इस वर्ष जुलाई में एक माह पहले के 8.9 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 10.34 प्रतिशत पर पहुंच गई। पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल जुलाई में मुद्रास्फीति 5.84 प्रतिशत थी। इससे पहले महंगाई दहाई अंक में नवंबर 2013 में 10.9 प्रतिशत रिकार्ड की गई थी। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई की दर 11 से 13 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया है जबकि बीते वर्ष में यह 7.3 प्रतिशत रिकार्ड की गयी थी। खाद्य महंगाई वार्षिक आधार पर 9.2 प्रतिशत बढ़ी जबकि मासिक आधा पर डेढ़ प्रतिशत इजाफा हुआ है। खराब नहीं होने वाले खाद्य वस्तुओं की महंगाई 7.85 प्रतिशत और खराब होने वाले उत्पादों की 8.06 प्रतिशत जुलाई में बढ़ी। जुलाई माह के दौरान खाद्य वस्तुओं में आलू में 16.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मूंग दाल, अंडा, गुड, आटा, ताजी सब्जियां, मसूर दाल, वनस्पति घी, चावल, दूध, चना दाल, टमाटर, चीनी और मांस मंहगे हुए। इस दौरान हालांकि ताजे फल, चिकन और प्याज आदि सस्ते भी हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App