पानी में डूबने से युवक की मौत

By: Aug 17th, 2019 12:12 am

आघार में पैर फिसलने से पुलिया के नीचे गिरा, प्रशासन ने दी 15 हजार की फौरी राहत

नूरपुर -पुलिस थाना नूरपुर के तहत ग्राम पंचायत आघार के गांव कैहरना में 20 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिल चौधरी पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव कैहरना तहसील नूरपुर के रूप में हुई हैं। मृतक आईटीआई जवाली का छात्र था।  शुक्रवार सुबह मृतक साहिल चौधरी घर के समीप शौच करने गया था। यहा पुलिया के पास गहरे पानी में उसका पैर फिसल गया। इस बीच आईटीआई जाने का समय होने के बावजूद काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटा, तो मृतक की माता शकुंतला देवी ने घर के आसपास तलाश शुरू की।  इस दौरान मृतक की माता ने रास्ते में पुलिया के नीचे पानी में तैरता पाया।  गांववासियों की मद्द से युवक को बाहर निकालकर तुरंत नूरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डयूटी पर तैनात डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक का पिता अशोक कुमार  मजदूरी करता हैं और शुक्रवार सुबह भी अपने काम पर निकल गया था। आघार पंचायत की प्रधान गुलजारा बेगम ने प्रशासन से गरीब पीडि़त परिवार की उचित आर्थिक सहायता करने की अपील की हैं। वही, तहसीलदार नूरपुर गणेश ठाकुर ने पीडि़त परिवार को 15 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी। डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App