पालमपुर को रैंबो की प्रतिमा का ‘इंतजार’

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

29 अगस्त को अशोक चक्र विजेता शहीद मेजर वालिया की पुण्यतिथि की तैयारियां शुरू

पालमपुर – अशोक चक्र विजेता शहीद मेजर सुधीर वालिया की पुण्यतिथि से पहले उनका परिवार प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर किसी सूचना का इंतजार कर रहा है। शहीद मेजर सुधीर वालिया की पुण्यतिथि पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। जानकारी के अनुसार इंडियन आर्मी के रैंबो मेजर सुधीर वालिया की यादों को ताजा करने के लिए उनके साथी 29 अगस्त को पालमपुर पहुंच रहे हैं, तो शहीदों के नाम अपनी शरीर पर गुदवाने वाले अभिषेक गौतम भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। शहीद मेजर सुधीर वालिया का परिवार पालमपुर में अपने वीर बेटे की प्रतिमा स्थापित करवाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत है। कुछ दिन पूर्व शहीद के पिता रुलिया राम और बहनों ने प्रशासन से मुलाकात कर अपनी भावनाओं से अवगत करवाया था, जिसके बाद पालमपुर प्रशासन की ओर से सारी जानकारी उपायुक्त तक पहुंचाई गई थी। शहीद मेजर सुधीर वालिया के परिजनों ने मांग की थी कि 29 अगस्त तक इस संदर्भ में कोई कदम अवश्य उठाया जाए। पालमपुर के दो परमवीर चक्र विजेता सपूतों मेजर सोमनाथ शर्मा और कै. विक्रम बतरा की प्रतिमाएं बतरा मैदान के पास स्थापित की गई हैं। शहीद मेजर सुधीर वालिया की पुण्यतिथि को एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है और शहीद के परिजनों को सरकार व प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में सूचना का इंतजार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App