पिकअप के साथ बहा ड्राइवर, टहनी पकड़कर बचाई जान

नौहराधार -‘जाखो राखे साईया मार सके न कोए’  यह कहावत नौहराधार निवासी राकेश पर सही बैठती है जो करीब 100 मीटर से ज्यादा तेज बहाव में पिकअप के साथ लुढ़कता हुआ बह गया। जानकारी के अनुसार पिकअप (एचपी 71-2552) मालथ-कुपवी संपर्क मार्ग से नौहराधार की ओर आ रही थी कि एक नाले में ऊपर से तेज बहाव में बह गई, जिसके साथ चालक राकेश भी बहता हुआ काफी दूर  चला गया मगर किस्मत से राकेश के हाथ एक टहनी लगी उसने वह टहनी नहीं छोड़ी। फिर उसने मदद के लिए इधर-उधर आवाज लगाई जिसे सुनकर गांव के लोग इक्ट्ठे हुए और इसकी सूचना प्रशासन को दी। प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची व जेसीबी के सहारे चालक को बचा लिया। मगर पिकअप का कोई पता नहीं लग पाया। इसी तरह एक अंबोन के पास एक पत्थर से भरा टिप्पर (एचपी 71-1147) मलबे की चपेट में आ गया टिप्पर बहता हुआ सड़क से नीचे पलट गया चालक बिलकुल सुरक्षित है। इसी तरह चाढ़ना में एक विशाल पेड़ गिरने से छोटी गाड़ी व टिप्पर के ऊपर जा गिरा जिससे गाड़ी को नुकसान पहुंचा हैं। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएल शर्मा ने बताया कि बारिश से लगभग सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए है अभी मुख्य मार्गों को खोला जा रहा हैं। लगातार हो रही बारिश से मार्ग को खोलने में दिक्कतें सामने आ रही है । यदि मौसम सामान्य रहा तो कल तक मार्ग को खोल दिए जाएंगे।