पीएम ने दिलवाई तीन तलाक अभिशाप से मुक्ति

By: Aug 17th, 2019 12:12 am

ऊहल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल 

सुजानपुर –पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊहल में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रो. धूमल ने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस बहुत महत्त्वपूर्ण हो गया है। आज जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से आजाद होकर भारत में शामिल हुआ है। धारा 370 और 35ए जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करती थी, परंतु इन दोनों धाराओं के खत्म होने से जम्मू-कश्मीर भारत का जो अभिन्न कहलाता  था वह अब भारत का अभिन्न अंग बन चुका है। प्रो. धूमल ने कहा कि 14 अगस्त को पाकिस्तान ने भी स्वतंत्रता दिवस मनाया और उनकी बौखलाहट उनके प्रधानमंत्री के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी कि वह कितना घबराया हुआ है। उन्हें डर है कि कहीं भारत सरकार और नरेंद्र मोदी जल्द ही  पीओके को भी हासिल न कर ले। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का हर नागरिक अपने आपमें मजबूत और सशक्त महसूस कर रहा है। धूमल ने कहा कि जनता ने भाजपा को इसलिए चुना है, क्योंकि भाजपा की स्पष्ट नीति और स्पष्ट नीयत रही है। देश के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक जैसे अभिशाप से मुक्ति दिलवाई। वहीं दूसरी ओर चंद्रयान का सफल प्रक्षेपण और अंतरिक्ष में भी मिसाइल द्वारा सेटेलाइट को नष्ट कर इतिहास रचकर भारत को विश्व में चौथा स्थान दिलवाया इससे पहले यह उपलब्धि अमरीका रूस और चीन के पास थी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने दी।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App