पीओके पर घबराया पाक

By: Aug 20th, 2019 12:05 am

भारत से तनाव के बीच आर्मी चीफ बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया

इस्लामाबाद – जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद से पाकिस्तान टेंशन में है। घाटी में आतंकियों को भेजने के उसके मंसूबे पर तो अंकुश लगेगा ही, अब उसे अपने कब्जे वाले कश्मीर के भी हाथ से निकलने का डर सता रहा है। ऐसे तनावपूर्ण माहौल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने सलाहकारों से मंत्रणा करने के बाद आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है। दरअसल, इमरान को लगता है कि कोई नया आर्मी चीफ हालात से ठीक तरह से शायद न निपट सके। पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया गया है। बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में किया है जब एक दिन पहले ही भारत के रक्षामंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि पाकिस्तान से अब जो भी बात होगी वह सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर होगी।

पाक दौरा रद्द कर सकते हैं विलियम-केट

इस्लामाबाद – दि ड्यूक प्रिंस विलियम और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन, नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच चल रहे तनाव के कारण अपनी पाकिस्तान यात्रा पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। ब्रिटिश मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं। दि न्यूज इंटरनेशनल ने ब्रिटेन के फॉरेन और कॉमनवेल्थ आफिस द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्तमान में इन क्षेत्रों में तनाव के कारण ऐसी संभावना है कि शाही जोड़े इस यात्रा पर नहीं जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App