पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी

By: Aug 20th, 2019 12:12 am

कफलानु में सड़क का पानी गांव में घुसने पर लोगों ने विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

नौहराधार -उपतहसील हरिपुरधार के तहत आने वाले कफलानु में सड़क का पानी गांव में घुसने से लोगों में लोक निर्माण विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सड़क किनारे जल्दी नाली बनाने की मांग की है। शनिवार व रविवार को हुई भारी बारिश के कारण सड़क का सारा पानी गांव में घुस गया। इससे ग्रामीणों के मकानों, गोशाला व खेतों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीण शनिवार पूरी रात व रविवार दिन भर पानी का रुख मोड़ने में लगे रहे। पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा आने के कारण रात को राजेंद्र सिंह की पशुशाला दब गई। गुमान सिंह का एक कमरा भी मलबे की चपेट में आ गया। मोहर सिंह, देवी राम व राजेंद्र के चार खेतों में मलबा आने से फसल नष्ट हो गई है। गांव के लोगों की करीब 15 गोशालाओं में पानी भर गया है। लोगों को रात को ही अपने मवेशियों को पशुशालाओं से बाहर निकालना पड़ा। ग्रामीण गुमान सिंह, सुरेश, भरत सिंह, जगत व रण सिंह आदि ने बताया कि गांव के ऊपरी छोर से सड़क गुजर रही है। सड़क में पानी की निकासी के लिए नालियां न होने के चलते बरसात का सारा पानी गांव में घुस जाता है। इससे हर बार ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग से करीब दो वर्ष से नालियां बनाने की मांग की गई है, मगर शिकायत के बाद भी लोक निर्माण की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App