पुन्नरधार ने 28-14 के अंतर से जीता मैच

By: Aug 12th, 2019 12:16 am

कबड्डी मुकाबले में देवना थनगा स्कूल को दी पटकनी

नौहराधार -संगड़ाह खंड की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवामानल में हुआ। छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी तथा चूड़ेश्वर सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष तुलसी राम चौहान ने किया। प्रधानाचार्य कुलदीप सूर्या व खेल प्रभारी मधु पुंडीर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इसके बाद खंड क्रीड़ा प्रभारी मधु पुंडीर ने वार्षिक खेलकूद गतिविधियों संबंधी जानकारी सबके सामने सांझी की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 24 विद्यालयों की 300 छात्राएं विभिन्न खेलों, कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, योग, बैडमिंटन के अतिरिक्त लोकनृत्य, एकांकी, एकल गान, समूह गान, भाषण  आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। तुलसी राम चौहान ने अपने जीवन अनुभव को सांझा करते हुए विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वह अपने सर्वांगिण विकास हेतु खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें। साथ ही चौहान ने शिक्षकों से भी अनुरोध किया कि बदलती परिस्थितियों एवं गिरते मानव मूल्यों के मद्देनजर शिक्षकों की भूमिका अधिक गंभीर एवं संवेदनशील हो गई है। अतः शिक्षकों को मूल्यवान एवं गुणात्मक शिक्षा पर जोर देना चाहिए, ताकि शिक्षा के मूल उद्देश्य विनम्रता एवं पात्रता सृजन को प्राप्त विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति वफादारी एवं देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जा सके। कपिल ठाकुर ने उत्कृष्ट मंच संचालन किया। पहले दिन के मुकाबले में कबड्डी प्रतियोगिता में पुन्नरधार व देवना थनगा स्कूल के बीच मैच हुआ, जिसमें पुन्नरधार स्कूल ने देवना थनगा स्कूल को 28-14 के मुकाबले जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बेलमंती पुंडीर, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष विजय सिंह पुंडीर, खंड परियोजना अधिकारी योगराज ठाकुर, विजेश पुंडीर, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, महिला मंडल, युवक मंडल तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। क्रीड़ा प्रभारी ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 14 अगस्त को मार्केटिंग बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष बलदेव भंडारी उपस्थित होंगे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App