पुलिस कर्मी को पीटने वाला अपराधी दबोचा

बिलासपुर – बिलासपुर पुलिस के पीओ सैल ने एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट करने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में उद्घोषित अपराधी को डेढ़ वर्ष बाद गिरफ्तार किया है। 23 मार्च 2010 को बिलासपुर सब्जी मंडी स्थित शराब के ठेके के पास झगड़ा हो रहा था, जिस पर पुलिस कर्मचारी वहां पर पहुंचे। वहां पर जाहिद खान पुत्र इस्लाम खान निवासी मेन मार्केट बिलासपुर शराब के ठेके के सेल्जमैन से शराब की मांग क र रहा था तथा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। जब पुलिस कर्मचारियों से जाहिद खान को समझाने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लग पड़ा। जिसमें पुलिस कर्मचारी मदन मोहन की कमीज फट गई। बाद में शराब के ठेके के सेल्जमैन प्रवीण कुमार व पप्पू ने पुलिस कर्मचारियों के साथ जाहिद खान को छुड़वाया था। पुलिस ने जाहिद खान के खिलाफ  सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने व गाली-गलौच करने पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले की छानबीन कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। न्यायालय ने आरोपी जाहिद खान को कई बार अदालत में हाजिर होने के समन जारी किए, लेकिन आरोपी अदालत में नहीं गया। जिस पर अदालत ने 27 फरवरी 2018 को आरोपी जाहिद खान  को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया। पुलिस ने शिमला, सोलन, नालागढ़ व बद्दी में तलाश किया। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस को चकमा देकर इधर-उधर भागता रहा। पीओ सैल को बुधवार रात को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी जाहिद खान यहीं पर घुम रहा है। पुलिस पीओ सैल टीम के प्रभारी दौलत राम, राकेश कुमार व राजकुमार ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।