पुलिस ने जवाली में दो और युवक दबोचे

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा में फर्जीबाड़े को लेकर शनिवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस फर्जीबाड़े में कुल 26 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि 10 का रिमांड पर रखा गया है। शनिवार को जवाली क्षेत्र से साहिल और संगम नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों ने नकल करवाने में परीक्षार्थियों की मदद की थी। दोनों युवाओं को 20 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, लेकिन अभी भी इस फर्जीबाड़े का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने भी इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने और आरोपियों को कब्जे में लेने के लिए दिन-रात एक कर दिया है। पुलिस रोजाना कई जगह छापामारी कर रही है। दो युवकों सहित पुलिस की गिरफ्त में आए 26 आरोपियों में से 10 को 20 अगस्त तक रिमांड पर भेजा है जबकि अन्य 13 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी तरह तीन आरोपियों को पुलिस कस्टडी में रखा गया है और उनसे पूछताछ चल रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस मात्र 2019 की ही भर्ती नहीं, बल्कि पूर्व में हुई भर्तियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।