पुलिस भर्ती परीक्षा आठ सितंबर को

By: Aug 28th, 2019 12:01 am

एडीजीपी ने एग्जाम के लिए बंदोबस्त पुख्ता करने के जारी किए निर्देश

शिमला, धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 1063 पदों के लिए लिखित परीक्षा अब आठ सितंबर को होगी। इसके लिए हर परीक्षा केंद्र में जैमर स्थापित किए जांएगे, ताकि फर्जीबाडे़ की संभावना न रहे। गौर हो कि 11 अगस्त को इसी परीक्षा में सॉल्वरों को भेजने व हाईटेक उपकरणों से नकल करने पर 29 आरोपी पकड़े गए थे और परीक्षा रद्द कर दी गई थी। पुलिस विभाग ने अब आठ सितंबर को दोबारा लिखित परीक्षा करवाने की तैयारी कर ली है। मंगलवार को इसकी घोषणा की गई। परीक्षा दोपहर 12 से एक बजे तक आयोजित की जाएगी। एडीजीपी शिमला ने सभी पुलिस अधिकारियों को लिखित परीक्षा भर्ती के लिए पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। गौर हो कि पुलिस लिखित परीक्षा भर्ती फर्जीबाड़े में अब तक पुलिस ने 29 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें उम्मीदवार, किसी और की जगह परीक्षा देने आए शातिर और नकल में मदद करने वाले लोग शामिल हैं, जबकि मुख्य सरगना अभी भी गायब है।  बता दें कि प्रदेश में हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 1063 पदों को भरने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद 11 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। इस परीक्षा को नकल करने के चलते रद्द कर दिया गया था। वहीं मामले को देखते हुए रद्द की गई परीक्षा को अब आठ सितंबर को करवाने के बारे में प्रदेश के सभी आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं। इसके तहत रविवार आठ सितंबर को 12 से एक बजे तक ही लिखित परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए पुलिस को उचित परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करने, पुलिस जवानों की नियुक्ति करने व परीक्षा संचालक की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।

अब अलग होंगे सेंटर

इस बार पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में एक ही परीक्षा केंद्र की बजाय अलग-अलग परीक्षा केंद्र होंगे। साथ ही जैमर लगाए जाएंगे, और उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड भी उसी समय पूरी जांच पड़ताल के बाद जारी किए जाएंगे। पुलिस ने भर्ती फर्जीबाड़े को देखते हुए इस बार परीक्षा में कड़े बंदोबस्त करने की योजना बनाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App