पुलिस रिमांड पर भेजे आरोपी

By: Aug 25th, 2019 12:30 am

पूर्व सीपीएस के पीएसओ के क्वार्टर से तीन साल पहले की थी चोरी

सुंदरनगर -34 गोलियों व 80 हजार के गहनों संग पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर के पीएसओ के बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर के क्वार्टर से साढ़े तीन साल पहले उड़ाई गई पिस्टल को हाल ही में पंजाब पुलिस ने 10 गोलियों सहित बरामद किया था।  अब इस मामले में 15 जून, 2016 को दर्ज एफआईआर के तहत दोनों युवकों को प्रोडक्शन वारंट के तहत लुधियाना पुलिस ने सुंदरनगर कोर्ट में पेश किया। जहां से बीएसएल पुलिस ने दोनों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान दीपक उर्फ गोल्डी पुत्र लाल सिंह गांव राजमाजरा थाना सिंह भगवंतपुर जिला रूपनगर पंजाब व अजय उर्फ एल्ड्रिन पुत्र हरि सिंह गांव सेथल हटगढ़ डाकघर रजवाड़ी तहसील बल्ह जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। गौरतलब है कि  पिस्टल चोरी किए जाने उपरांत इसे पंजाब में एक युवक को बेच दिया गया था। जिस पर लुधियाना पुलिस के एएसआई गुरबक्श सिंह, हवलदार गुरजीत सिंह की टीम ने हिमाचल के बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर निवासी एल्ड्रिन उर्फ एलडू पुत्र हरि सिंह को हिरासत में लिया था, जबकि एक युवक को पंजाब से हिरासत में लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App