पूबोवाल स्कूल की छात्राएं कबड्डी चैंपियन

हरोली –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली में चल रही अंडर-19 गर्ल्ज खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई, जिसमें कबड्डी का फाइनल मुकाबला पूबोवाल स्कूल की छात्राओं ने अपने नाम किया। जबकि हीरां स्कूल की टीम उपविजेता रही। पूबोवाल की टीम ने एकतरफा मुकाबले में विरोधी टीम को 44-29 के अंतर से हराकर विजेता के खिताब पर कब्जा किया। बारिश की वजह से फाइनल मैच शाम को हुआ।विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्यातिथि के रूप में पधारे भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सतीश ठाकुर ने स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं खो-खो के फाइनल मुकाबले में रोड़ा स्कूल ने ललड़ी स्कूल को हराकर विजेता का खिताब जीता। वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले में धर्मपुर स्कूल ने हरोली स्कूल को मात दी और पहला स्थान प्राप्त किया। चैस प्रतियोगिता में वशिष्ट पब्लिक स्कूल बहडाला ने गर्ल स्कूल ऊना को हराया। स्कूल के प्रधानाचार्य एमके लट्ठ ने प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन पर विजेता व उपविजेता टीमों को बधाई दी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में ऊना व हरोली खंड के 29 स्कूलों के 270 खिलाडि़यों ने भाग लिया। इस अवसर पर डीएसएसए से अजय शर्मा, प्रिसिंपल महिंद्र सिंह राणा, डीपीई राजिंद्र बैंस, अजय कटारिया, विजय बहादुर, संजीव शर्मा, सपना, मनोज कुमारी, कुलबिंद्र कौर, प्रेमलता, शिव कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।