पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर 42 युवाओं ने किया रक्तदान

By: Aug 21st, 2019 12:18 am

नाहन -भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मंगलवार को राज्य युवा कांग्रेस के आह्वान पर सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में कांग्रेस भवन मंे युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रक्तदान करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को याद किया। इस दौरान 42 युवा कांग्रेस के युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान पांवटा के देशराज ने 20वीं बार, जबकि शशी कपूर ने सातवीं बार रक्तदान कर अपनी निष्ठा दिखाई। इस दौरान फल, मिठाई एवं जूस वितरित कर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया गया। इससे पूर्व यहां राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर सिरमौर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया। इस मौके पर जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि राजीव गांधी का जीवन युवाओं के लिए आदर्श और प्रेरणा स्त्रोत का रहा है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमतावान थे। इसी सोच के बल पर उन्होंने संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा प्रसार, 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार तथा पंचायती राज जैसे महत्त्वपूर्ण कदम उठाकर देश को एक नई दिशा प्रदान की। इस मोके पर यहां पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह, नाहन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस प्रो. बलबीर सिंह, अनूप ठाकुर, नसीम मोहम्मद दीदान, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव ओपी ठाकुर, पार्षद योगेश गुप्ता, पार्षद राकेश गर्ग, जिला एससी सैल के अध्यक्ष गुरदयाल, उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस उपमा चौधरी, युवा कांग्रेस के सोहन राजपूत, विनोद कंठ, अतर कपूर, संग्राम सिंह, यशवंत ठाकुर तथा स्वास्थ्य विभाग से सहायक प्रोफेसर एवं प्रभारी ब्लड बैंक निशी जसवाल, सीनियर लैब सहायक राजेश शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। डा. निशी जसवाल ने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा 42 यूनिट रक्त दिया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App