पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को नमन

By: Aug 21st, 2019 12:12 am

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस ने किया रक्तदान, अधिकारियों-कर्मचारियांे ने ली सद्भावना की शपथ

मंडी -युवा कांग्रेस 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गांधी भवन मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें प्रत्येक हलके से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। गोरतलब है कि अखिल भारतीय युवा कांग्रेस प्रत्येक वर्ष स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है। हिमाचल प्रदेशयुवा कांग्रेस इस वर्ष भी प्रत्येक जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष अनिल शर्मा में कहा की युवा कांग्रेस मानवता के सरंक्षण हेतु सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है। उन्हांेने कहा कि स्व . राजीव गांधी देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हंै तथा उनके जीवन से युवाओं को सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राकेश जंवाल, लोकसभा उपाध्यक्ष ओमी सेनी, जिला अध्यक्ष सिद्धांत, तरुण पाठक, युकां अध्यक्ष रवींद्र सिल्ली, सुंदरनगर अध्यक्ष मोहित ठाकुर, सरकाघाट अध्यक्ष अखिल गुप्ता, जोगिंद्रनगर गुरुशरण परमार, धर्मपुर अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, लोकसभा सचिव गोपाल, किंशन चंद कौशल और लोकसभा महासचिव साहिल ठाकुर ने राजीव गांधी की फोटो पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रक्तदान शिविर में राकेश जम्वाल, जितेंद्र ठाकुर, विक्रम सिंह, सुरंेद्र ठाकुर, परमिल ठाकुर, सिद्धार्थ, संतोष ठाकुर, गिरधारी लाल, मनीष कौशल, संजीव कुमार, अखिल ठाकुर, गुरुशरण परमार, देव दास, ओम् प्रकाश, रिंकल चौधरी, भूप राज, सुनील कुमार, मनोज कुमार, अखिल कुमार और अन्य युवाओं ने रक्तदान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App