पोलार्ड पर 20 फीसदी जुर्माना, एक डीमेरिट अंक

By: Aug 6th, 2019 1:23 pm

वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गये दूसरे ट्वंटी 20 मैच के दौरान आचार संहिता नियम उल्लंघन का दोषी करार दिया है और इसके लिये उनपर 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और एक डीमेरिट अंक दिया गया है।पोलार्ड को किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के निर्णय पर असहमति जताने या उसका पालन नहीं करने के लिये आईसीसी के अनुशासनात्मक नियम 2.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।टी-20 मैच के दौरान पोलार्ड ने मैदान पर वैकल्पिक खिलाड़ी को बुलाया था जबकि अंपायर ने उन्हें बार बार हिदायत दी थी कि किसी वैकल्पिक खिलाड़ी को मैदान पर बुलाने के लिये पहले निवेदन करना पड़ता है, अंपायर ने इसके लिये उन्हें ओवर की समाप्ति तक इंतजार करने के लिये भी कहा था, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया।पोलार्ड ने हालांकि अपने आरोप को मानने से इंकार कर दिया था, जिसके लिये आईसीसी के एलीट पैनल के मैच रेफरी जैफ क्रो के सामने उनकी आधिकारिक सुनवाई की गयी थी। पैनल ने भी पोलार्ड को नियम उल्लंघन का दोषी करार दिया है जिसके बाद उनपर 20 फीसदी जुर्माने और एक डीमेरिट अंक की सज़ा तय हुई है।मैदानी अंपायर नाइजल डुगिड और ग्रेगरी ब्रेथवेट, थर्ड अंपायर लेस्ली रीफर आैर चौथे आधिकारिक अंपायर पैट्रिक गस्टर्ड ने ये आरोप तय किये थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App