पौधारोपण के साथ संरक्षण का उठाया बीड़ा

By: Aug 20th, 2019 12:12 am

पर्यावरण संरक्षण में भी आगे आया फोटोग्राफर एसोसिएशन नाहन

नाहन –जिला सिरमौर फोटोग्राफर एसोसिएशन नाहन पर्यावरण संरक्षण में आगे आया है। पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण बचाओ अभियान में अपनी महत्त्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला सिरमौर छायाकार एसोसिएशन ने भी बीड़ा उठा लिया है कि वह न केवल पौधारोपण करेंगे, बल्कि इनका संरक्षण भी करेंगे। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के उपलक्ष्य पर एसोसिएशन द्वारा शहर की प्रमुख सैरगाह विल्ला राउंड में पौधारोपण कर इस अभियान का आगाज भी कर दिया है। जिला सिरमौर फोटोग्राफर एसोसिएशन से जुड़े तमाम सदस्यों ने इस मौके पर 100 से ज्यादा औषधीय व छायादार पौधे लगाकर इन्हें नियमित रूप से संरक्षित करने का भी संकल्प उठाया है। इस अवसर पर सिरमौर के वरिष्ठ छायाकार सुनील गौड़ ने कहा कि छायाकार प्रकृति का सैद्धांतिक प्रेमी होता है। छायाकार नेचर से जितना नजदीक होता है उतना ही उसकी छायाकारी में गहराई समाती है। इस मौके पर छायाकार राजेश बोसी, चीना उर्फ संजीव, अशोक, रिंकू परमार, गुरमुख उर्फ बेदी, हेमंत कंवर, सुरेंद्र, मोनू, छोटा आदि ने पौधे लगाने के साथ-साथ विल्ला राउंड में प्लास्टिक कचरा आदि इकट्ठा कर पर्यावरण को सुरक्षित करने की अन्य लोगों को भी सीख दी। सुनील गौड़ ने कहा कि जिला सिरमौर छायाकार एसोसिएशन सामाजिक सरोकारों के साथ-साथ सरकार की उन तमाम जनहितकारी योजनाओं में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी। छायाकार राजेश परमार, गुरमुख सिंह, राजेश बोसी व हेमंत कंवर का कहना है कि एसोसिएशन समय-समय पर मेडिकल कालेज नाहन में बेसहारा रोगियों के लिए भी परिजनों को हर तरह से मदद देने के भी प्रयास करेगी। सिरमौर जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील गौड़ वास्तव में पर्यावरण प्रेमी हैं। सुनील गौड़ पिछले कई वर्षों से अपने जन्मदिन पर प्रतिवर्ष नाहन शहर के प्रमुख सैरगाह विल्ला राउंड में पौधा लगाते हैं। सुनील गौड़ का कहना है कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाता है तो यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक अहम कदम व यादगार पल बन जाता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App