प्रदेश के 36 मंदिर सबसे साफ

By: Aug 21st, 2019 12:01 am

अर्थ-डे नेटवर्क संस्था ने भाषा, कला और संस्कृति विभाग को दिया सम्मान

शिमला – प्रदेश भाषा कला और संस्कृति विभाग को 36 मंदिर परिसरों में स्वच्छ भारत अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था अर्थ-डे नेटवर्क ने सम्मानित किया है। सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति डा. पूर्णिमा चौहान ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए अर्थ-डे नेटवर्क का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अर्थ-डे नेटवर्क विश्व भर में पर्यावरण प्रदूषण से पृथ्वी के बचाव पर 192 देशों में 75000 सहभागियों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समस्त 36 मंदिर परिसरों में आस्था व सांस्कृतिक महत्त्व के कारण लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं, जिनमें ज्वालामुखी, बैजनाथ, चिंतपूर्णी आदि मुख्यतौर पर शामिल हैं। मंदिर परिसरों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए विभाग ने समुचित प्रयास किए हैं, जिनमें प्लास्टिक प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा मंदिर प्रशासन को निर्देश हैं कि प्रसाद की मात्रा एक समान रखकर उन्हें जैविक अवक्रमण पदार्थ सामग्री में रखकर बांटा जाए। धर्म एवं धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए सफाई कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि मंदिर स्थल पर प्रसाद इधर-उधर न बिखरे। डा. पूर्णिमा चौहान ने कहा कि इन मंदिरों में प्रतिदित एक छोटे ट्रैक्टर लोड के बराबर कूड़ा-कचरा एकत्रित हो जाता है, जिसकी मात्रा विशेष त्योहारों के दौरान और अधिक बढ़ जाती है। इस कचरे को वहीं वर्गीकृत करने के बाद रिसाइकल करने के बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। मंदिर प्रशासन यह भी सुनिश्चत करता है कि फूल-पत्तियों के चढ़ावे को अगरबती-धूप के रूप में रिसाइकल किया जाए, जिससे वातावरण प्रदूषण मुक्त हो तथा मंदिर की आय में बढ़ोतरी के साथ व्यवसाय के अवसर भी पैदा हों।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App