प्रदेश में 180 आशा वर्कर्ज की भर्ती

By: Aug 18th, 2019 12:30 am

नियुक्ति के लिए समितियां गठित, सरकार ने 30 सितंबर तक पद भरने के दिए आदेश

शिमला – प्रदेश सरकार ने आशा वर्कर्ज के पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। आशा वर्कर्र्ज के 180 पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमेटियां भी गठित कर दी हैं। हालांकि इसके लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी, लेकिन शैक्षणिक योग्यता के अनुसार भर्ती की जाएगी। प्रदेश में आशा वर्कर्ज के 180 पद खाली चल रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को 30 सितंबर तक इन सभी पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमेटियां भी गठित कर दी हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में बीएमओ कमेटी के चेयरमैन होंगे, जबकि बीडीओ यानी खंड विकास अधिकारी और सीडीपीओ सदस्य होंगे। इसी तरह से शहरी क्षेत्रों में सीएमओ चेयरमैन और बीएमओ और सीडीपीओ सदस्य होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वर्तमान में करीब चार हजार आशा वर्कर्ज सेवाएं दे रही हैं। प्रदेश सरकार ने आशा वर्कर्ज की नियुक्तियां इसलिए की गई थी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा की अपडेट समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग को मिल सके। ऐसे में 30 सितंबर तक 180 आशा वर्कर्ज की नियुक्ति की जाएगी।

सरकार ने तैनाती के लिए तय किए 20 अंक

आशा वर्कर्ज की नियुक्ति के लिए सरकार ने 20 अंक तय किए हैं। इसमें मुख्य रूप से 10 अंक शैक्षणिक योग्यता, एससी, एसटी और ओबीसी के दो अंक, पर्सनल के तीन अंक, पर्सनेलिटी के दो अंक और तीन अंक आर्थिक आधार पर मिलेंगे। यानी जिन उम्मीदवारों के पास अधिक शैक्षणिक योग्ता होगी, उसे अधिक अंक मिलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App