प्रदेश सरकार रद्द करे पदनाम की अधिसूचना

By: Aug 31st, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश स्नातकोत्तर अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल मंडल शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिला। संघ ने मुख्यमंत्री से शिक्षा सचिव द्वारा जारी अधिसूचना को तुरंत निरस्त करने की मांग की, क्योंकि इससे पीजीटी अध्यापकों के हितों पर कुठाराघात किया गया है। जहां एक ओर पीजीटी से लेक्चरर स्कूल न्यू का पदनाम दिया गया है, वहीं पीजीटी अध्यापकों से गजेटिड-2 का स्टेटस भी खत्म कर दिया है। संघ इस तरह की विभाग द्वारा एक तरफा अधिसूचना का विरोध करता है। इसमें पीजीटी अध्यापकों को छठी से 12वीं कक्षा पढ़ाने को भी कहा गया है। इस विषय में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। संघ ने सरकार और विभाग को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। यदि यह अधिसूचना रद्द नहीं हुई, तो संघ प्रदेशव्यापी आंदोलन के साथ-साथ न्यायालय में जाने को विवश होगा। संघ ने 26 अप्रैल, 2010 से पूर्व नियुक्त टीजीटी अध्यापकों को एकमुश्त छूट देने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App