प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कारों के लिए करें आवेदन

By: Aug 10th, 2019 12:16 am

कुल्लू। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के अंतर्गत बाल शक्ति पुरस्कार और बाल कल्याण पुरस्कार-2019 प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आगामी 31 अगस्त तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बच्चों द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए तथा बच्चों के कल्याण, संरक्षण एवं उनके विकास के लिए विशिष्ट योगदान कर रहे व्यक्तियों अथवा संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बाल शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदक बच्चे की आयु पांच साल से अधिक और 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। किसी भी तरह के नवाचार जैसे खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा, बहादुरी अथवा अन्य क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार एक लाख रुपए नकद, दस हजार रुपए की पुस्तकें, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकरियों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में 01902-222102 अथवा मोबाइल नंबर 9418063793 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App