प्रशासन ने लटकाया केंद्रीय विद्यालय

By: Aug 22nd, 2019 12:12 am

अड़चनें हटाने में नाकाम, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने रखी थी नींव

नादौन –प्रशासन की लेटलतीफी के कारण केंद्रीय विद्यालय नादौन के भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। इससे स्कूल के विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा क्षेत्रभर के लोगों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने बीते फरवरी माह में लगभग 14 करोड़ की राशि से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया है, जिसका निर्माण कार्य सितंबर, 2020 तक पूरा करना प्रस्तावित है, परंतु चार माह गुजरने के बावजूद इस पर काम शुरू नहीं होना सरकारी प्रशासन की लेटलतीफी दिखाने के लिए काफी है। लोगों का कहना है कि 25 वर्षों के उपरांत इस स्कूल के विद्यार्थियों को भवन की स्वीकृति मिली थी, परंतु फिर भी विभिन्न अंड़गों के कारण सीपीडब्ल्यूडी विभाग इस पर काम शुरू कर पाने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहा है। पहले सरकार द्वारा दी गई भूमि की समय पर निशानदेही न होने से यह काम लगभग दो महीने तक अटका रहा। जानकारी के अनुसार अब इस भूमि में लगाया गया एक विद्युत ट्रांसफार्मर को न हटाया जाना, इस काम में बाधा बना हुआ है, जबकि जिस स्थल पर स्कूल का मुख्य द्वार बनाया जाना है सरकारी भूमि होने के कारण टाउन प्लानिंग विभाग द्वारा त्रुटि को समय पर न सुधारना भी काम में देरी का कारण रहा है। उधर, कुछ दस्तावेजों को स्कूल प्रबंधन ने अब पूरी तरह दुरुस्त कर स्वीकृति हेतु भेजा है।  बीते मंगलवार को अपने नादौन दौरे के समय जिलाधीश ने इस स्थल का दौरा किया तथा उन्होंने आश्वासन दिलाया कि इस भूमि में लगे ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, एसडीओ सीपीडीडब्ल्यू संजीव शर्मा ने बताया कि विभाग भवन का काम शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अगर आज ही प्रशासन से हमें स्वीकृति मिल जाती है, तो विभाग केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण शुरू कर देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App