प्राथमिकता से निपटाएं लंबित काम

By: Aug 17th, 2019 12:20 am

नालागढ़ –रडायरेक्टर अर्बन डिवेलपमेंट रामकुमार गौतम ने नालागढ़ शहर में परिषद के अधीन चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने आईएचएसडीपी कालोनी, नगर परिषद के बन रहे कार्यालय सहित अन्य कामों का जायजा लिया। डायरेक्टर ने परिषद के अधीन लंबित कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए, अन्यथा नियमानुसार ठेकेदारों पर कार्रवाई करने को कहा। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष नीरू शर्मा, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, पार्षद महेश गौतम, सरोज शर्मा, आशा गौतम, पवन कुमार, नगर परिषद के सर्वेयर बलजीत राणा आदि उपस्थित रहे। डायरेक्टर रामकुमार गौतम ने कहा कि विकासात्मक कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि परिषद योजनाएं बनाकर शहरी विकास विभाग को भेजे, ताकि विभाग द्वारा तुरंत इन पर कार्रवाई अमल में ला सके। उन्होंने आईएचएसडीपी के लैट्स को जल्द ही औपचारिकताएं पूर्ण करने वाले लाभार्थियों को आबंटित करने के निर्देश दिए, ताकि लाभार्थियों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना पर परिषद अपना केंद्र रखे और अधिक से अधिक पात्र लोगों को इस योजना के साथ जोड़े। उन्होंने परिषद के पदाधिकारियों को कहा कि वह शहर में सार्वजनिक शौचालयों के लिए स्थलों का चयन करें और इनके मामले बनाकर विभाग को भेजे, ताकि इनकी जल्द मंजूरी हो सके। इससे जहां लोगों को लाभ मिलेगा, वहीं शहर की स्वच्छता को चार चांद लगेंगे। उन्होंने कहा कि शहर की डोर-टू-डोर गारबेज प्रणाली को सख्ती से लागू करें और कूड़े को निर्धारित किए गए कूड़ेदानों के माध्यम से उनका निष्पादन करें। नगर परिषद अध्यक्ष नीरू शर्मा ने कहा कि डायरेक्टर द्वारा शहर के विकास कार्यों की जांच की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हंै, जिनका परिषद अनुपालन करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App