प्रियंका ने की साेनभद्र की पीड़ितों से मुलाकात

By: Aug 13th, 2019 7:21 pm

साेनभद्र-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पीडित परिवारों से मुलाकात की वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता के दौरे को महज राजनीति करार दिया है। श्रीमती वाड्रा सुबह वाराणसी हवाई अड्डा पहुंची जहां से कार द्वारा वह सोनभद्र में घोरावल क्षेत्र के उम्भा गांव पहुंची जहां पिछली जून को जमीनी विवाद में दस आदिवासियों की हत्या कर दी गयी थी। उम्भा पहुँचते ही श्रीमती वाड्रा गाँव की महिलाओं से पूरे अपनेपन के साथ घुल मिल गयीं, उनका हालचाल पूछा, बच्चों लड़कियों को सहलाती पुचकारती रहीं यही नहीं उन्होंने पिछली बार की यात्रा के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में घायलों से मिलने के क्रम में मिली गाँव की महिला को तुरन्त पहचान लिया और उसके साथ के घायल परिजन का हालचाल जाना। प्रियंका वहाँ बैठी कई सौ महिलाओं के साथ गीली ज़मीन पर डेढ़ घण्टे जमकर पाल्थी मार कर बैठी रहीं और पूर्ण मनोयोग और अपनेपन के साथ उनका दुःख दर्द साझा किया। उनको पारिवारिक और आत्मीय अहसास दिया। उसके बाद गाँव की कुछ महिलाओं लड़कियों को अपनी गाड़ी में साथ बैठा कर गाँव से तीन किलोमीटर दूर घटनास्थल पर गयीं और बारीकी से मौक़ा मुआयना किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App